हमारे बारे में

हमारा उद्देश्य

बलाई समाज संगठन के उद्देश्य भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न ,समाजवादी , पंथ निरपेक्ष , सशक्त लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा देश के समस्त नागरिकों को सामाजिक , आर्थिक , और राजनैतिक न्याय , विचार , अभिव्यक्ति , विश्वास , धर्म , उपासना की स्वतंत्रता , प्रतिष्ठा और अवसर की समता , प्राप्त कराने के लिए और समस्त भारत वासियों के सम्मान-गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए , सामाजिक जनजागृति , उत्कृष्ट व तकनीकी शिक्षा , संविधान व राष्ट्रीय इतिहास की जानकारी एवं रोजगार-व्यापार के लिए प्रेरित करने के लिए सहयोग , वृद्धजनों व महिला सशक्तिकरण अभियान , महापुरुषों की ऐतिहासिक जानकारी , गरीब , असहाय ,शोषित , वंचित जनों के हक अधिकार के लिए संवेधानिक गतिविधियों का संचालन कर मुख्यधारा से जोड़ने हेतु शासन-प्रशासन के सहयोग से निरंतर प्रयास करना। दृढ़संकल्प होकर जन-जन को मजबूत करना ही समाज संगठन का मूल उद्देश्य है।

हम अपने सदस्यों को इन कार्यों में सहयोग प्रदान करते हैं

icon

जातिगत हिंसा

icon

रोजगार सहायता

icon

स्वस्थ्य सहायता

icon

शिक्षा सहायता

icon

विवाह रिश्ते

icon

जन सहयोग

किसी भी सहायता के लिए यह फॉर्म भरें

हमारे प्रतिनिधि आपसे शीघ्र ही संपर्क करेंगे